साक्षी चोपड़ा को तो अब तक आप जान ही गए होंगे. इनके बारे में कई बार बता चुके हैं और अक्सर ये सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज के चलते हंगामा मचाती हैं. अगर नहीं याद है तो हम याद दिला देते हैं कौन हैं ये साक्षी चोपड़ा. ये हैं 'रामायण' बनाने वाले डायरेक्टर रामानंद सागर की पड़पोती. ये आजकल बिकिनी तो कभी टॉपलेस में कहर ढा रही हैं और सभी को मदहोश भी कर रही हैं.
लेटेस्ट फोटोज में काफी कहर ढा रही हैं. आपको बता दे, लेटेस्ट फोटो में उन्होंने कैप्शन दिया है,Worst thing you can do when you find a special woman: get comfortable & start treating her like she's regular. इसी के साथ उन्होंने रेड कलर की ड्रेस में भी फोटो शेयर किये हैं जिनके साथ लिखा है,Loving him was red. वहीँ वो आगे की फोटोज में पूल में बैठी हुई नज़र आ रही हैं जो बिकिनी फोटो है.
इस फोटो में तो वो कमाल कर रही हैं. आप देख सकते हैं वो उन फोटोज काफी सेक्सी लग रही हैं और कैप्शन दिया है,If opportunity doesn't knock, build a door. इस दौरान वो येलो कलर की बिकिनी में हॉट पोज़ के साथ हॉट लुक भी दे रही हैं. तो आप भी देखना चाहे इनकी ये फोटोज को चलिए दिखा देते हैं ये हॉट से भी हॉट फोटोज.