style="text-align: justify;">बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्म बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्माता साजिद खान भी बॉलीवुड की उन हस्तियों में शुमार हो गए हैं जिनका माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अकाउंट है. इस दौरान करण जौहर और रितेश देशमुख जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. साजिद खान की आखिरी फिल्म 'हमशकल्स' थी जिसकी समीक्षकों के साथ-साथ कुछ फिल्म अभिनेताओं ने भी आलोचना की थी. साजिद ने गुरुवार को ट्विटर पर अपना खाता बनाया था.उनका ट्विटर हैंडल 'सिंपली साजिद के' है. साजिद का ट्विटर पर स्वागत करते हुए करण जौहर ने लिखा, और हास्य की अविश्वसनीय समझ वाला आदमी ट्विटर पर आ गया है.
निर्देशक और अब तो स्तंभकार भी, साजिद खान. फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा, "तो आखिरकार मेरा भाई ट्विटर पर आ ही गया. हास्य ट्वीट के लिए उसे फॉलो करें. रितेश देशमुख ने ट्वीट कर कहा, "स्वयं में हास्यास्पद व्यक्ति को ट्विटर पर देखकर अच्छा लग रहा है.बहुत-बहुत स्वागत है मेरे दोस्त. जेनेलिया डिसूजा ने ट्विटर पर लिखा, "साजिद खान स्वागत है. अब तो ट्विटर पर दंगा सुनिश्चित है. इसके अलावा राम कपूर, अर्जुन कपूर और विशाल ददलानी जैसे कई बॉलीवुड कलाकारों ने साजिद खान का ट्विटर पर स्वागत किया.