विवादित संत रामपाल ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप
विवादित संत रामपाल ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप
Share:

रोहतक : हरियाणा के विवादित संत रामपाल दास ने हिसार जेल अधीक्षक पर उनसे रिश्वत मांगने का आरोप लगाया हैं. उनका आरोप है कि अधीक्षक ने सुविधाओं के नाम पर उनसे 50 लाख रुपये मांगे हैं. रामपाल ने आरोप लगाया कि पैसा न देने पर उन्हें जेल में प्रताड़ित किया जाता है और उनके बैरक की बिजली भी काट दी जाती है. रोहतक कोर्ट में बुधवार को पेशी के दौरान रामपाल ने कहा कि उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जाता है. उन्होंने कहा कि कई बार इसकी शिकायत कर चुका हूँ पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. सुनवाई के दौरान उनके भक्त कोर्ट के बाहर और अंदर मौजूद थे. अब अगली सुनवाई 2 सितंबर को होगी. हे.

क्या है मामला?

ज्ञात हो कि रामपाल दास पर हत्या और जमीन की धोखाखड़ी के मामले में आरोपी बनाए गए हैं. हिसार के बरवाला आश्रम विवाद के बाद से ही वह जेल में बंद हैं. रामपाल रोहतक के करौंथा गांव में आश्रम से सारी अपनी गतिविधियों चलाता था. 2006 में रामपाल के भक्तों और आर्य समाजियों में खूनी संघर्ष हुआ था. इसमें सोनू नामक आर्यसमाजी युवक की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद रामपाल व उसके 30 से ज्यादा भक्तों पर हत्या का केस दर्ज किया गया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -