ऑल इंंग्लैंड बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची सायना
ऑल इंंग्लैंड बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची सायना
Share:

पिछली उप विजेता और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय बैटमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरुंगफान को सीधे गेमों में 21-16, 21-9 से हराकर ऑल इंंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहीं दूसरी वरीयता प्राप्त सायना ने टूर्नामेंट के पहले दौर में कनाडा की मिशेल ली को 21-17, 21-12 से और दूसरे दौर में बुसानन ओंगबुमरुंगफान को 21-16, 21-9 से हरा दिया. यह मुकाबला करीब 41 मिनट तक चला. इस जीत के साथ सायना ने थाईलैंड की खिलाड़ी के खिलाफ अपना कॅरियर रिकॉर्ड 3-0 पहुंचा दिया है.

वही पुरुष एकल में भारत के समीर वर्मा को दूसरे दौर में आठवीं वरीयता प्राप्त चीन के तियान होऊवेई ने एक घंटे सात मिनट में 10-21, 21-12, 21-19 के अंतर से हरा दिया. समीर ने पहला मैच जीता लेकिन फिर अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए और अगले दोनों गेम हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

 उधर गैर वरीयता के पुरुष खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने इससे पूर्व तीन बार के चैंपियन मलेशिया के ली चोंग वेई को पहले राउंड में सनसनी मचा दी जबकि पीवी सिंधू पहले ही दौर में ही बाहर हो गईं. सिंधू को थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरसुक ने 58 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 18-21 21-17 21-12 से हरा दिया. प्रणीत ने दूसरी वरीयता प्राप्त वेई को पहले राउंड के 50 मिनट तक चले मैच में 24-22, 22-20 से हरा दिया था.

अन्य पुरुष एकल मैचों में किदाम्बी श्रीकांत ने इंग्लैंड के राजीव ओसफ को 38 मिनट में 21-17 21-12 से हरा दिया. दूसरे दौर में श्रीकांत के सामने अब जापान के चौथी वरीयता प्राप्त केंतो मोमोता की चुनौती होगी. एक अन्य मैच में अजय जयराम को हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस ने एक घंटे एक मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 25-18, 19-21, 21-19 से पराजित कर दिया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -