मलेशिया. इंडिया ओपन में चैंपियन रही भारत की पीवी सिंधु मलेशिया ओपन सुपर सीरीज में पहले ही दौर में हार मिलने के साथ बाहर हो गई है. दूसरी ओर लन्दन ओलम्पिक की ब्रोंज मेडलिस्ट सायना नेहवाल भी हार के साथ सीरीज से बाहर हो गई. उन्हें जापान की चौथी वरीय अकाने यामागुची ने 56 मिनट में 19-21 21-13 21-15 से हराया.
रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु को चीन की गैरवरीय चेन यूफेई ने कड़े मुकाबले में 18-21, 21-19, 21-17 से हरा दिया. जबकि चेन और सिंधु का मैच एक घंटे आठ मिनट तक चला, किन्तु चीनी खिलाड़ियो ने बाजी मार ली. मलेशिया में महिला खिलाड़ियो को मिली निराशा के विपरीत पुरुष वर्ग में खुशिया छाई. बैडमिंटन प्लेयर अजय जयराम ने पुरुष एकल वर्ग के शुरुआती दौर में में 31 मिनट तक चले खेल में चीन के कियाओ बिन को 21-11 21-8 से हराकर अगले दौर में स्थान बनाया.
साथ ही भारतीय पुरुष युगल वर्ग के लिए भी दिन निराशा ले कर आया. मनु अत्री और सुमित रेड्डी की जोड़ी को भी पहले दौर में लियाओ कुआन हाओ और ल्यू चिया पिन की चीन की जोड़ी के खिलाफ 18-21 21-18 21-17 से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़े
क्या आप जानते है कहां-कहां होगी IPL 10 की ओपनिंग सेरेमनी और एमी के बाद कौन कहां देगा प्रस्तुति
एमी जेक्शन की फाडू प्रस्तुति के साथ हो रहा है IPL 10 का आगाज़
कुछ इस तरह सांस्कृतिक तरीके से हो रही IPL 10 की मेगा ओपनिंग सेरेमनी