साइना नेहवाल अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक सदस्य समिति में शामिल

नई दिल्ली : भारत की दिग्गज महिला शटलर साइना नेहवाल ने एक बड़ी उपलब्द्धि हासिल की है. रियो ओलंपिक से खली हाथ लौटी साइना नेहवाल को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक की सदस्य समिति में शामिल किया गया है. इंटरनेशनल ओलंपिक पैनल के एथलीट आयोग ने बुधवार को इस बारे में फैसला लिया और साइना को एक पत्र लिखकर इसकी सुचना दी.

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने सायना को इस बारे में एक लेटर भेजा जिसमे लिखा कि- 'रियो ओलंपिक के दौरान आईओसी एथलीट आयोग के चुनाव में आपकी उम्मीदवारी को देखते हुए अध्यक्ष से बातचीत के बाद आपको एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त करने में हमें काफी प्रसन्नता हो रही है.' आपको जानकारी दे चले कि इस आयोग की चीफ एंजेला रूगियेरो हैं जिसमे कि 9 उपाध्यक्ष और 10 अन्य सदस्य है.

गौरतलब है कि साइना रियो में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए खली हाथ लौटी थी जिसके बाद से ही वह घुटने की चोट की वजह से जूझ रही थी. हाल ही में इस भारतीय शटलर के घुटनो की सफल सर्जरी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि सायना जल्दी ही बैडमिंटन सर्किट में वापसी करेगी.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -