अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ' जो की बॉक्स ऑफिस पर अपने बुरे दौर से गुजर रही है. वैसे भी इस फिल्म से सैफ अली खान के साथ ही साथ उनकी बेगम अभिनेत्री करीना कपूर खान भी काफी दुखी है. करीना कपूर खान को भी यह उम्मीद बिलकुल नहीं थी की मेरे मियां सैफ की फिल्म 'शेफ' का बॉक्स ऑफिस पर रायता ही फेल जाएगा. आपको बता दे कि अभिनेता सैफ अली खान जैसे स्टार से हमे ये उम्मीद तो नहीं थी लेकिन जो होना था हो गया. उनकी फिल्म शेफ़ की जो दुर्गति हुई है वो किसी को बताने के लायक भी नहीं है.
जी हां, अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट जैसी हिट फिल्म बनाने वाले राजा कृष्णा मेनन निर्देशित शेफ़ ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर पहले वीकेंड में सिर्फ एक करोड़ रूपये का बिज़नेस किया है. सिर्फ एक करोड़ पांच लाख रूपये से ओपनिंग लेने वाली शेफ़ को शनिवार को एक करोड़ 35 लाख रूपये और रविवार को एक करोड़ 60 लाख रूपये मिले. करीब 35 करोड़ रुपए में बनी पिता-पुत्र की इस इमोशनल कहानी दर्शकों को इतनी ना पसंद आएगी ये किसी ने सोचा भी नहीं था.
अब अपनी फिल्म के इस तरह से फेल होने के बाद शायद सैफ अली खान अब अपनी आगामी फिल्म के चलते व्यस्त हो गए है तभी तो अभी हाल ही में सैफ अली खान का एक लुक वायरल हो रहा है जिसमे वह सरदार के गेटअप में नजर आ रहे है.