शाहिद कपूर और सैफ अली खान अब एक ही फिल्म मे साथ दिखाई देने वाले है। फिल्म 'रंगून' मे सैफ और शाहिद मुख्य भूमिका मे है। 'रंगून' फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज है। शाहिद और सैफ एक ही जिम मे वर्कआउट करते है। वर्कआउट के समय शाहिद और सैफ दोनों अपनी पत्नियों के साथ मिले।
शाहिद अपनी पत्नी मीरा के साथ ही वर्कआउट करते है। सैफ भी अपनी पत्नी के साथ जिम गए। वहा उनकी मुलाक़ात शाहिद से हुई। बॉलीवुड के इन कपल्स ने मिलकर करीब 10 मिनट तक बाते की। पहले ये लोग एक दूसरे से बात नहीं करते थे पर अब शाहिद और सैफ एक ही फिल्म मे साथ काम कर रहे है तो एक दूसरे को नजर अंदाज कैसे कर सकते है।
शाहिद ने अपनी शादी के समय करीना और उनके पति सैफ को न्यौता भी भेजा था पर सैफ और करीना शाहिद और मीरा की शादी मे नहीं आ पाये थे। करीना ने शाहिद को शादी की बधाई भी दी थी। शाहिद अभी अपनी फिल्म 'शानदार' के प्रमोशन मे बीजी है। इस फिल्म मे शाहिद के साथ आलिया भट्ट ने काम किया है। करीना कपूर भी अर्जुन कपूर के साथ 'की एंड का' मे नजर आने वाली है। अभी करीना की फिल्म की शूटिंग चल रही है।