तो आपकी कार कोई नहीं चुरा सकेगा....
तो आपकी कार कोई नहीं चुरा सकेगा....
Share:

चोरो की नजर अमूमन कार पर होती है और वे मौका देख कर वारदात को अंजाम भी दे ही देते है. मगर कुछ सावधानियां है जो चोरी को रोक सकती या उसकी संभावनाओं को कम कर सकती है.- 


-हमेशा अपनी कार को अधिकृत पार्किंग में ही पार्क करें
- रोड साइड और किसी सुनसान जगह पर अपनी गाड़ी को पार्क न करें, 
-रात में गाड़ी पार्क हमेशा रोशनी वाली जगह पर खड़ी करें
-गाड़ी को पार्क करते समय गाड़ी के सभी दरवाजे और शीशे पूरी तरह बंद करें
-अगर बहुत देर तक पार्क रहती है तो कोशिश कीजिये की कार से स्टीरियो को निकाल लें और कोई भी कीमती वस्तु कार में न छोड़ें
-कार नई हो या पुरानी,गियर लॉक सबसे पहले लगवाना चाहिए
-गियर लॉक से काफी हद तक आपकी कार सेफ रहती है क्योंकि चोर गियर लॉक लगी कार को को जल्दी से चोरी नाशी करते क्योंकि गियर लॉक को खोलने और तोड़ने में काफी समय लगता है
-इसीलिए चोर ऐसी कारों पर ज्यादा नज़र रखते हैं जिनमे गियर लॉक नहीं लगा हो
-बाजार में गियर लॉक की कीमत 1200 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की रेंज में होती है
-इसके अलावा आपको स्टीयरिंग लॉक, इग्निशन लॉक, डिकी लॉक और स्टेपनी लॉक जैसे उपकरण लगवाने चाहिए
-गाड़ी में अलार्म सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और इम्मोबिलाइजर जैसे उपकरणों को भी लगवा सकते हैं
-गाड़ी में आप GPS सिस्टम भी लगवा सकते हैं
-जीपीएस, गियर लॉक, टायर्स लॉक और स्टेयरिंग लॉक की मदद से आपकी कार को काफी सेफ्टी मिलेगी 

इस उपायों से आप अपनी कीमती कार को चोरो से बचा सकते है. 

सबसे कम समय में 1 लाख कार बेचने का रिकॉर्ड

देखें कैसे हर मामले में अव्वल है सुजुकी एक्सेस 125cc

पानी के ऊपर आसानी से उड़ान भरने वाली कार पर आया इस रईस का दिल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -