तेंदुलकर ने सीबीएसई से कहा, सभी कक्षाओं के लिए हर रोज लगे स्पोर्ट्स क्लास
तेंदुलकर ने सीबीएसई से कहा, सभी कक्षाओं के लिए हर रोज लगे स्पोर्ट्स क्लास
Share:

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मांग करत हुए कहा कि जिस प्रकार सीबीएसई कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स का पीरियड अनिवार्य कर दिया है उसी प्रकार सभी क्लासेस के लिए स्पोर्ट्स का पीरियड अनिवार्य कर देना चाहिए. बता दें कि बोर्ड ने स्कूलों को खेल को लेकर दिशानिर्देश जारी किया है जिसमें कक्षा नौ से 12 तक रोजाना खेल के पीरियड रखने को कहा गया है ताकि छात्रों को सुस्त जीवनशैली से बचाया जा सके.

तेंदुलकर ने सीबीएसई की अध्यक्ष अनिता करवल को लिखे पत्र में कहा कि, ''मोटापे के मामले में विश्व में भारत का तीसरा स्थान है जो गंभीर चिंता की बात है. अस्वस्थ युवा देश के लिए किसी महामारी की तरह है. देश में मजबूत खेल संस्कृति इस मामले से निपटने में मदद कर सकता है.'' उन्होंने कहा, ''स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा के लिए रोजाना एक पीरियड अनिवार्य करना इस दिशा में सही कदम है. इस पहल को हालांकि निश्चित रूप से और भी आगे बढाया जा सकता है. चूंकि इस पहल का समग्र उद्देश्य बच्चों में मोटापा को रोकना है, इसलिए बोर्ड अन्य सभी कक्षाओं में भी स्वास्थ्य और फिटनेस को अनिवार्य बनाने पर विचार करना चाहिए.''

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के एक 150 पन्नों का खेल दिशानिर्देश जारी करते हुए स्पोर्ट्स का पीरियड अनिवार्य करने की बाद कही. 

 

सचिन ने किया खेल महोत्सव का उद्घाटन

IPL 2018 : पोंटिंग के बाद अब सचिन से हुई 18 साल के नन्हे खिलाड़ी की तुलना

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -