style="text-align: justify;">मुंबई : मास्टर ब्लास्टर और भारत रत्न सचिन तेंडुलकर अचानक से उस समय भावुक हो गए जब उन्होंने बहुत दिन बाद अपना यादों का पिटारा खोला और पिटारा खोलते ही खो गए उन खूबसूरत यादों में, जी हाँ इन दिनों सचिन खुद पर बन रही 'डॉक्यूमेंट्री कम फीचर फिल्म' की शूटिंग में व्यस्त हैं, बीते तीन दिनों में मुंबई के महबूब स्टूडियो और सचिन के घर पर फिल्म का कुछ हिस्सा फिल्माया गया। घर पर हुई शूटिंग के दौरान के फिल्म निर्देशक जेम्स एरस्किन को सचिन ने कई सालों से सहेज कर रखी अपनी यादें दिखाईं।
सचिन के इस यादो के पिटारे में अलग-अलग समय में सचिन के दिल के करीब रहे बैट, खास टी शर्ट्स और स्टंप्स सहित बहुत सी चीजें शामिल हैं, जो उनके 24 साल के करिअर का अटूट हिस्सा रही हैं। शूटिंग में मौजूद लोगों ने बताया कि यादों का पिटारा खुला तो सचिन कई बार भावुक भी हो गए। बेहद नपा-तुला बोलने वाले सचिन ने शूटिंग के दौरान जिंदगी के रोचक किस्से बांटे। लोग बताते हैं कि सचिन फिल्म से जुड़ी हर चीज में दिलचस्पी लेते हैं और रिकॉर्डिंग का बारीक आकलन करते हैं, सचिन पर बन रही यह फिल्म 200 नॉट आउट प्रोडक्शन हाउस बना रहा है। फिल्म निर्माता रवि भागचनका ने बताया कि फिल्म 2016 में देश के दो हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सचिन दुनिया के पहले क्रिकटर होंगे जिनकी डॉक्यूमेंट्री बड़े पर्दे पर आएगी।