style="text-align: justify;">आज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है. क्रिकेट का यह दिग्गज बल्लेबाज अपने जीवन के 42 साल पूरे कर चूका है. भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर ने यु तो अपने क्रिकेट कॅरियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है. अपने बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान बनाए है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी है, जिन्हे शायद ही कोई तोड़ पाए. आइये हम सचिन के कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में जानते है, जिन्हे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए शायद नाममुकिन होगा.
* सचिन के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 सेंचुरी दर्ज हैं. सेंचुरी के मामले में कोई सचिन के आस-पास भी नहीं है.
* सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले है, सचिन के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का नंबर आता है, उन्होंने 168 टेस्ट मैच खेले है, लेकिन वें क्रिकेट से सन्यास ले चुके है.
* सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं, जो शायद ही कोई ख़िलाड़ी तोड़ पाए.
* इसके अलावा सचिन ने टेस्ट में 51 शतक लगाए है. सचिन के बाद जैक्स कैलिस का नंबर आता है, जिन्होंने 45 शतक लगाए है, लेकिन वें क्रिकेट से सन्यास ले चुके है.
* टेस्ट के अलावा सचिन ने वनडे में भी 49 शतक बनाए है, इसमें भी वें दुसरो से कई आगे है.
* वनडे में सचिन के नाम 96 अर्धशतक है. इस मामले में जो भी ख़िलाड़ी उनके आस-पास है, वें सब सन्यास ले चुके है.
* सचिन के नाम वनडे में 2 हजार से ज्यादा चौके है. इस मामले दूसरे का नंबर के खिलाड़ी जयसूर्या है, जो सचिन से 500 से ज्यादा चौकों से पीछे है. वैसे वो भी सन्यास ले चुके है.
* सचिन के नाम सबसे ज्यादा 463 वनडे खेलने का रिकॉर्ड है और कोई बल्लेबाज यह रिकॉर्ड तोड़ पाएगा, इसकी उम्मीद कम ही है.
* सचिन ने साल 1998 में वनडे में 1894 रन बनाए थे. यह रिकॉर्ड पिछले रिकॉर्ड 17 सालों से नहीं टूटा है.
* सचिन का वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ना भी फिलहाल तो नामुमकिन जैसा ही है.
* सचिन ने 2003 विश्वकप में 673 रन बनाए थे. यह रिकॉर्ड भी कोई तोड़ पाएगा, इसकी उम्मीद कम ही है.
* सचिन के नाम टेस्ट में 2 हजार से ज्यादा चौके है, वें यह कारनामा करने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज है.