सियासी घमासान के बीच बोले सचिन पायलट- 'असम बाढ़ पीड़ितों की मदद कीजिए'
सियासी घमासान के बीच बोले सचिन पायलट- 'असम बाढ़ पीड़ितों की मदद कीजिए'
Share:

नई दिल्ली: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने असम और बिहार में बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करने का आग्रह किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'असम और बिहार में बाढ़ प्रभावित सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. केवल असम में ही बाढ़ से 68 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 36 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. मैं सभी भारतीयों से आग्रह करता हूं कि इस बाढ़ की भयावह स्थिति में एक साथ आइए और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए किए जा रहे प्रयासों में सहयोग कीजिए.'

राजस्थान में जारी राजनितिक बवाल के बीच सचिन पायलट का यह ताजा ट्वीट सामने आया है. दरअसल, राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में तलवारें खिंच गई थीं. कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व ने अशोक गहलोत को तरजीह देते हुए सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री पद से भी बर्खास्त कर दिया है.  इस सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट ने कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम से भी बात की. बताया जा रहा है कि चिंदबरम ने सचिन पायलट को वापस कांग्रेस में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि बगावत भुला दी जाएगी. साथ ही सचिन पायलट को केंद्रीय नेतृत्व में बड़ा पद दिए जाने का भी आश्वासन दिया गया है.

उधर,  राजस्थान में जारी सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीटर पर अपनी राय रखी है. सुरजेवाला ने लिखा कि, 'कॉन्शियसनेस किसी पार्टी का टिकट नहीं हैं. किसी सर्वाधिकारवाद का खतरा क्या है? यह हर किसी को सह अपराधी बना देता है. अच्छा और बुरा, सरल और धृष्ट....'

मिंटो ब्रिज हादसे पर बोले केजरीवाल, कहा- सभी कोरोना नियंत्रण में लगे हुए हैं ...

दल बदलने वाले जनप्रतिनिधियों को ना लड़ने दिया जाए चुनाव - कपिल सिब्बल

कोराना से मौत हो, चीन या GDP, भाजपा ने झूठ को संस्थागत बना दिया - राहुल गाँधी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -