एक बार फिर चलेगा नन्हे कलाकारों का जादू, शुरू होने जा रहा है 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स'
एक बार फिर चलेगा नन्हे कलाकारों का जादू, शुरू होने जा रहा है 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स'
Share:

आप सभी को बता दें कि एक बार फिर से टीवी पर सारेगामापा लिटिल चैंप्स शुरु होने जा रहा है. जी हाँ, दर्शक फिर से नन्हे कंटेस्टेंट की आवाजों का आनंद उठाने के लिए तैयार हो जाए क्योंकि जी टीवी पर सारेगामापा 9 फरवरी से शुरु होने वाला है और इस शो की शुरूआत में नन्हें कंटेस्टेंट के ऑडिशन दिखाए जाएंगे. आप सभी को बता दें कि इस शो के जज के रुप में सिंगर शान, रिचा शर्मा, अमाल मलिक नजर आएंगे और शो का एक बेहतरीन वीडियो खुद जी टीवी ने शेयर किया है.

 

जी टीवी द्वारा शेयर किए गए पहले वीडियो में सभी जज अपने-अपने संगीत के सफर में आई कठिनाइयों के बारे में बताते हुए नजर आते हैं. आप देख सकते हैं सबसे पहले शान कहते है कि ''14 साल की उम्र में ही उन पर जिम्मेदारी आना शुरु हो गई थी. तभी से जारी है म्यूजिक और उनका सफर.'' वहीं अमाल मलिक कहते हैं ''स्टार किड्स होने के चलते उन्हें कोई कम नहीं दे रहा था लेकिन उन्होंने म्यूजिक के दम पर अपनी पहचान बनाई है.'' इसी के साथ रिचा शर्मा बताती है कि ''न जाने कितने लोगों के टूटे होंगे सपनों के मुकाम वहीं उनकी आवाज बनी उनकी पहचान.''

इस तरह अपने-अपने उदाहरण देकर सभी जज ये बताने की कोशिश कर रह थे कि उनकी तरह सब परेशानियों को छोड़कर आ रहे हैं उनके सारेगामापा लिटिल चैंप्स. आप सभी को तयह भी बता दें कि हाल ही में शो के जज से जुड़े हुए कुछ वीडियो जी टीवी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए हैं जो आप सभी देख सकते हैं. एक वीडियो में रिचा शर्मा कहती हैं, ''इस वक्त मैं हूं सारेगामापा लिटिल चैंप्स के सूपर सेट पर. मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि आज पहला दिन है. जबरदस्त टैलेंट है बच्चे क्या गा रहे हैं.''

'रामायण' में राम के रोल के लिए अरुण गोविल ने छोड़ी थी ये बुरी लत, अब हो चुकी है ऐसी हालत

सामने आया नागिन 3 के इस एक्टर का हिडन टैलेंट, देखते ही फैंस रह गए दंग

पहली बार किसिंग सीन करने के बाद खूब रोईं थीं साक्षी तंवर, एक्टर से बंद कर दी थी बात!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -