वॉशिंगटन: रूस के द्वारा सीरिया पर किये गए आईएसआईएस या अल कायदा समर्थित आतंकी ठिकानों पर हमले पर अमेरिका ने सवाल उठाते हुए दोहराया है की रूस ने आतंकियों के बजाय बशर विरोधी विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले किये. यह बात अमेरिका के जॉन किर्बी जो की स्टेट डिपार्टमेंट स्पोक्सपर्सन ने कही है, उन्होंने कहा की रूस ने तकरीबन 90 फीसदी से अधिक हवाई हमले सीरिया के इन आतंकी ठिकानो पर नही किये है. अमेरिका ने अपने आरोप के तहत कहा है की रूस द्वारा किये गए इन हमलो का मकसद बशर अल असद की सत्ता बचाना है, न कि इन खतरनाक आतंकवादियों का सफाया करना। तथा यह हमला करना रूस की एक बड़ी गलती है.
रूस तथा सीरिया मिलकर विद्रोहियों और आम लोगों पर हमले कर रहे हैं. सीरिया में बशर सरकार के खिलाफ हैं और सीरिया का बेहतर भविष्य चाहते हैं। व रूस के इन फाइटर जेट्स के कारण अमेरिका को जेट्स विमानों का रास्ता डायवर्ट करना पड़ा. गौरतलब है की रूस ने बुधवार को सीरिया के आईएसआईएस गढ़ के तकरीबन 11 ठिकानों को तबाह करने के लिए 26 क्रूज मिसाइलें दागीं थी.