मीटिंग में लगातार खांस रहे थे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, कहीं कोरोना से संक्रमित तो नहीं ?
मीटिंग में लगातार खांस रहे थे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, कहीं कोरोना से संक्रमित तो नहीं ?
Share:

मॉस्को: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि उन्‍हें जुकाम है और वो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं. पुतिन ने यह स्‍पष्‍टीकरण उस वक़्त दिया, जब लाइव टेलीकास्‍ट हो रही अधिकारियों की बैठक के दौरान वे बार-बार खांस रहे थे. सोमवार को अपने सिक्‍योरिटी काउंसिल के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के बीच राष्‍ट्रपति पुतिन ने कहा कि, ‘चिंता मत करिए, सबकुछ सही है. रोजाना कोरोना वायरस का टेस्‍ट हो रहा है और ये केवल कोरोना वायरस के लिए ही नहीं है, बल्कि हर तरह के इनफेक्‍शन के लिए टेस्‍ट्स किए जा रहे हैं और सबकुछ सही है.'

बता दें कि सोमवार को हुए ब्रॉडकास्‍ट की कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गई थी. इससे पहले पुतिन ने कृषि पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान भी वो निरंतर खांस रहे थे. संसद की ऊपरी सदन की प्रवक्‍ता वेलैंटिना मतवियेंको ने स‍िक्‍योरिटी काउंसिल की बैठक के दौरान पुतिन को बीच में रोका. इस दौरान वो राष्‍ट्रपति के स्‍वास्‍थ्‍य के संबंध में जानना चाहती थीं. उन्‍होंने पुतिन से कहा कि, ‘हर कोई चिंतित है.’

इस पर पुतिन ने जवाब देते हुए कहा कि, 'मैं ठंडी हवा में बाहर था और इधर-उधर घूम रहा था, मगर कुछ भी ऐसा नहीं हुआ है जिससे डर लगे.’ उन्‍होंने आगे कहा कि, ‘मैं जानता हूं कि आप सभी लोग वैक्‍सीनेटेड हैं और दोबारा टीका लगवाना मत भूलिए.’ पुतिन का इशारा कोविड-19 की बूस्‍टर डोज़ की तरफ था. बता दें कि पुतिन ने पिछले सप्ताह ही अपना 69वां जन्‍मदिन मनाया है. पिछले महीने उन्‍होंने उस वक़्त खुद को आइसोलेट कर लिया था, जब उनके सुरक्षा घेरे के एक दर्जन से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे.

टीम इंडिया को मिली 'बिलियन चियर्स जर्सी', T20 वर्ल्ड कप में दिखेगा नया अवतार

फ़्रांस के रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- "माली 'दुर्घटना' में मारे गए फ्रांसीसी सैनिक..."

अमेरिकी सदन के प्रतिनिधियों ने डिफ़ॉल्ट को टालने के लिए अल्पकालिक ऋण सीमा वृद्धि को दी मंजूरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -