रूस के अरबपति ने बनवाया विश्व का सबसे बड़ा लग्जरी जहाज
रूस के अरबपति ने बनवाया विश्व का सबसे बड़ा लग्जरी जहाज
Share:

रूस. विदेश जगत से खबर आ रही है की विश्व का सबसे बड़ा जहाज बनाया गया है व इसके प्रमुख जांचकर्ताओं द्वारा इसकी टेस्टिंग की जाएगी जो की मंगलवार को होगी व इस विशाल जहाज जो टेस्टिंग के लिए जर्मनी के कील में समुद्र में उतारा जाएगा. व आपको बता दे की इसे बनवाया है विश्व के सबसे अरबपति बिजनेसमैन एंड्री इगारेविच मेलनिचेंगो ने, आपको बता दे की इस विशाल जहाज की बहुत सी महत्वपूर्ण खासियतें है जिसमे की इस विशाल जहाज की ऊंचाई 5300 फीट और लंबाई 468 फीट है. इस विशाल जहाज पर 40 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जो की हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखेगा व यह विशाल जहाज 8 मंजिला है. इसमें एक साथ एक समय पर 20 गेस्ट और 54 क्रू मेंबर आ सकते हैं. इस विशाल जहाज में तीन मजबूत खंबे भी लगे है. 

इस विशाल जहाज में अंडरवाटर ऑब्जर्वेशन रूम की भी सुविधा मौजूद है. जहाज करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भी समुद्र में अपनी रफ़्तार कायम रख सकता है इस जहाज को बनवाने वाले रूस के अरबपति बिजनेसमैन एंड्री इगारेविच मेलनिचेंगो जो की रूस के प्रमुख अमीरो में से एक है व इनकी कुल संपत्ति करीब 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की है. व एंड्री इगारेविच मेलनिचेंगो ने फैशन मॉडल एलेक्जेंड्रा निकोलिक से शादी की है जो की सर्बिया की रहने वाली है. एंड्री इगारेविच मेलनिचेंगो के पास न्यूयॉर्क में 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक पेंटहाउस के साथ साथ एक शानदार विला व बोइंग बिजनेस जेट भी है. एंड्री इगारेविच मेलनिचेंगो ने इस विशाल जहाज के निर्माण में करीब 2600 करोड़ खर्च किये है. 

 
 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -