VIDEO: 'भारत यूक्रेन का साथ नहीं दे रहा है, तो हम सहयोग क्यों करें' कहकर भारतीयों को मार रहे यूक्रेनी सैनिक
VIDEO: 'भारत यूक्रेन का साथ नहीं दे रहा है, तो हम सहयोग क्यों करें' कहकर भारतीयों को मार रहे यूक्रेनी सैनिक
Share:

यूक्रेन और रूस में छिड़ी जंग के बीच भारतीय नागरिकों के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि जानने वालों के होश उड़ गए हैं। जी दरअसल भारतीय लोगों के साथ मारपीट होने की खबर हाल ही में सामने आई है। इन सभी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। आप देख सकते हैं उन्होंने ट्वीट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और इस वीडियो को देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। किसी भी अभिभावक को इससे नहीं गुजरना चाहिए। भारत सरकार को तत्काल विस्तृत निकासी योजना को फंसे हुए लोगों के साथ-साथ उनके परिवारों के साथ साझा करना चाहिए। हम अपनों को नहीं छोड़ सकते।'

आप सभी को बता दें कि यूक्रेन में भारतीय छात्रों पर अब एक नया संकट छा गया है। जी दरअसल पोलैंड देश की सीमा पर तैनात यूक्रेनी सेना के कुछ जवानों पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय छात्रों के एक दल को जबरन रोकते हुए उनको पीटा और डराया धमकाया। वहीं दूसरी तरफ इस घटना का शिकार हुए छात्रों की यूक्रेन में ही मौजूद एक सहपाठी ने यह जानकारी दी है कि उनकी यूनिवर्सिटी से एक भारतीय छात्रों के एक दल के साथ ये सब किया गया है।

केवल यही नहीं बल्कि आरोप यह भी है कि बॉर्डर पर भारतीय छात्रों के साथ यूक्रेनी सैनिकों ने मारपीट कर एक छात्रा का हाथ तोड़ दिया है जबकि डराने के लिए फायर भी किए। इसके अलावा आरोपों के अनुसार हमला करने वाले यूक्रेनी सैनिकों ने छात्रों से कहा कि 'आपकी भारत सरकार यूक्रेन का साथ नहीं दे रही है, इसलिए हम लोग आपका सहयोग क्यों करें।'

यूक्रेन से भारतीय छात्रों की जल्द वापसी के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

रूस को पश्चिमी देशों द्वारा तीसरे विश्व युद्ध में धकेल दिया जा रहा है: बेलारूस के राष्ट्रपति

FIFA ने रूस के खिलाफ उठाया ऐसा कदम जिसे कोई सपने में भी नहीं सोच सकता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -