नई दिल्ली : डॉलर के मुकाबले रूपये के बढ़ने और गिरने का सिलसिला काफी देखने को मिल रहा है. और इस सिलसिले में आज गुरुवार को शुरूआती कारोबार में रूपये में डॉलर के मुकाबले गिरावट का रुख देखने को मिला है. यहाँ कहा जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट के संकेतों के चलते रूपये में यह गिरावट दिखी है. आंकड़ों में आपको यह बता दे कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 65.03 पर खुलते देखा गया है और इसीके साथ रुपया फिर 65 के पार पहुँच गया है.
साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि ग्लोबल ग्रोथ के अनुमान में कटौती देखने को मिली है जिस कारण रूपये पर असर देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि कल के कारोबार में रूपये को 64.98 पर बंद होते हुए देखा गया था. मामले में कारोबारियों का यह कहना है कि डॉलर को अन्य प्रमुख मुद्राओं के बीच कमजोर देखा गया है जिसके कारण भी रूपये में कम गिरावट देखने को मिली है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि घरेलू इक्विटी बाजार में भी कमजोरी का रुख देखने में आया है और इसके चलते रूपये में हलकी कमजोरी है.