रुपया 73 पैसे मजबूत, 67.03 रुपए प्रति डॉलर पंहुचा

घरेलु बाजार में तेज़ी की वजह से रूपया पिछले साढ़े 7 माह के उच्चतम स्तर तक पहुंच कर 67.17 रुपए प्रति डॉलर पर रहा. पिछले तीन दिनों की लगातार तेज़ी की वजह से 73 पैसे मजबूत हो चुका है.

शुरुवात में रूपया  पिछले दिवस के स्तर से 12 पैसे मजबूत होकर 67.05 रुपए प्रति डॉलर पर खुला. जिसके बाद रुपया दिवस के उच्चतम स्तर 66.95 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच गया था. जिसके बाद प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती के दबाव के चलते रुपया लुढ़ककर दिवस के निचले स्तर 67.13 रुपए प्रति डॉलर तक गिर गया.

दिन के अंत में  14 पैसे की मजबूती लेकर 67.03 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ.  अमरीका में सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने की संभावना बढऩे से डॉलर में मजबूती आने से इस पर दबाव रहा. हालाँकि, घरेलू बाजार में जारी तेजी से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला. जिससे रूपये में तेज़ी आई.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -