दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप
दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप
Share:

नई दिल्ली : हाल ही में राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। यहां पर दो विमानों में बम होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल सक्रिया हो गया। आनन-फानन में यात्रियों से भरे इन विमानों को खाली करवा लिया गया। तो दूसरी ओर एयरपोर्ट और रन वे पर मौजूद लोगों भी हटा लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से भुवनेश्वर की ओर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाईट के ही साथ दिल्ली से काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाली नेपाल एयरवेज की फ्लाईट्स में बम होने की जानकारी मिली। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान यात्रियों को विमान से बाहर निकाल दिया गया। एयर इंडिया की फ्लाईट में दो सांसदों के मौजूद होने से सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया।

सांसदों की सुरक्षा का बहुत ध्यान रखा गया। इस मामले में यह भी कहा गया कि फोन करने वाले ने प्रातः 11 बजे विमानों में बम होने की बात कही थी। जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड, स्नोफर डाॅग, फोरेंसिक एक्स्पर्टस, एयरपोर्ट अथाॅरिटी के कर्मचारी और पुलिस के विशेष दस्ते मौके पर पहुंचे। इस दौरान कुछ उड़ानें भी प्रभावित हुईं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -