रग्‍बी : इस दिग्गज खिलाड़ी ने खुद को बताया एचआईवी पॉजीटिव, फैंस हतप्रभ
रग्‍बी : इस दिग्गज खिलाड़ी ने खुद को बताया एचआईवी पॉजीटिव, फैंस हतप्रभ
Share:

लंदनः वेल्‍स की रग्बी टीम के एक खिलाड़ी ने खुद को एचआईवी पॉजीटिव होने की बात कही है। यह खिलाड़ी 12 साल पहले खुद को गे घोषित कर चुका था। यह खिलाड़ी हैं वेल्‍स की रग्‍बी टीम के पूर्व कप्‍तान गेरेथ थॉमस। उन्होंने कहा कि वह कई सालों से इस बीमारी के साथ जी रहे हैं। थॉमस ने लोगों से एचआईवी को लेकर बनी धारणा को तोड़ने में मदद का आह्वान भी किया। उन्होंने एक वीडियो पोस्‍ट कर कहा कि लगातार मिल रहे धमकी भरे ईमेल के बाद उन्‍होंने अपनी सेहत के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने का फैसला किया है।

उन्‍होंने कहा, 'मैं गेरेथ थॉमस हूं और मैं अपना सीक्रेट आपसे साझा करना चाहता हूं. क्‍यों? क्‍योंकि यह सब आपको मुझसे ही पता चलना चाहिए न कि उन ईमेल से जिन्‍होंने मेरी जिंदगी को नरक बना दिया है. उनमें यह बात मेरे से पहले बताने की धमकी दी जा रही है और क्‍योंकि मैं आप में भरोसा करता हूं और मेरा आप में विश्‍वास है। थॉमस ने कहा , मैं एचआईवी के साथ जी रहा हूं. अब आपको यह बात पता चल गई जिससे मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा हूं लेकिन इससे मैं कमजोर नहीं हुआ हूं।

भले ही मुझे आपको यह बताने को मजबूर होना पड़ा हो लेकिन मैं लड़ने, जागरूक करने और इस मसले पर चली आ रही धारणा को तोड़ने का फैसला किया है। गेरेथ थॉमस ने वेल्‍स के लिए 1995 से 2007 के बीच 100 मैच खेले. उन्‍होंने 2005 में ब्रिटिश और आयरिश लॉयंस टीम की भी कप्‍तानी की. अंतरराष्‍ट्रीय रग्‍बी से संन्‍यास लेने के बाद 2009 में उन्‍होंने खुलासा किया था कि वह गे हैं. इसके बाद से वह खेलों में समलैंगिकता के खिलाफ फैलाए जा रहे डर के खिलाफ लड़ रहे हैं। इस गंभीर बीमारी के बावजूद वह बतौर विशेषज्ञ खेल से जुड़े हुए हैं।

एशेज सीरीजः ऑस्ट्रेलिया इतिहास रचने से इतना रन पीछे, इंग्लैंड को सीरीज बचाने की चुनौती

एशेज सीरीज 2019 : इस खिलाड़ी ने एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, साथी खिलाड़ी रह गए दंग

Toofan : फरहान अख्तर के विलेन बनेंगे ये एक्टर, कर रहे कड़ी मेहनत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -