छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अब पटवारी सड़कों से गायों को हांककर गौशाला तक ले जाने का काम करेंगे। यह अनोखा आदेश जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग के पटवारी सहित अन्य कर्मचारियों के लिए जारी किया है, जिससे जिले में हंगामा मच गया है। पटवारी एवं राजस्व कर्मचारी इस आदेश का विरोध कर रहे हैं, तथा पटवारी संघ ने चेतावनी दी है कि अगर आदेश वापस नहीं लिया गया तो वे प्रदर्शन करेंगे।
बिजावर SDM विजय कुमार द्विवेदी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक जो गायें सड़कों पर होती हैं, उन्हें पटवारी एवं अन्य कर्मचारी गौशाला तक पहुंचाएंगे। SDM का कहना है कि पटवारियों की इस ड्यूटी से राजस्व का काम प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सड़कों पर गायों के कारण निरंतर हादसे हो रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
पटवारी संघ ने इस फैसले का विरोध किया है। संघ के अध्यक्ष प्रीतम पटवारी ने बताया कि उनके पास पहले से ही राजस्व विभाग में बहुत काम है तथा यह काम गौ-रक्षक या नगर निगम को करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो वे प्रदर्शन करेंगे। इस आदेश के पश्चात् राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार गायों को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, मगर सच्चाई कुछ और है। कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि गाय पकड़ने का काम पटवारियों का नहीं है। वहीं, भाजपा ने इस फैसले की सराहना की है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि जनता की भलाई के लिए प्रशासन को ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं तथा प्रशासन नए-नए इस्तेमाल करता रहता है।
'आवारा पशु दिखने पर तुरंत गौशाला पहुंचाएं पटवारी', SDM के आदेश का पटवारी संघ ने किया विरोध
मशहूर रैपर के 800 करोड़ के घर में भरा बारिश का पानी, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग