संघ ने किया राहुल पर वार, मुकाबला शुरू होने से पहले ही भाग निकले युवराज
संघ ने किया राहुल पर वार, मुकाबला शुरू होने से पहले ही भाग निकले युवराज
Share:

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिना नाम लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधा. संघ के मुखपत्र पांचजन्य के संपादकीय में लिखा कि अखाड़ेबाजों के साथी-सरदार मुकाबला गर्म होने से पहले ही नाव को किनारे छोड़ भाग गए हैं. संपादकीय मेन कहा कि ‘धोती और सूट वाले बयान की सलवटें 17वीं बार निकालकर युवराज भी लौट चुके हैं. बुजुर्ग पार्टी के जवान ‘मिस्टर इंडिया’ हमेशा की तरह इस बार भी ऐन मौके पर अचानक बिना कोई सुराग छोड़े मौके से गायब जो गए हैं.’

कांग्रेस पर हमला करते करते हुए उन्होने लिखा कि ‘देश की सबसे पुरानी पार्टी को सिर्फ 41 सीटों पर दावेदारी करने का मौका मिलेगा ये ऐतिहासिक शर्मिंदगी की बात है. अभी तो पार्टी मजधार में भी नहीं है अभी नाव किनारे के किनारे पर ही है. खिवैया नाव छोड़कर भाग गया है. सदा की तरह बूढ़े कंधों पर ही कुनबा पार्टी की डोली ढोने की जिम्मेदारी है.

‘डर गहरा है’ शीर्षक से लिखे गए इस संपादकीय में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा गया. इसमें कहा गया कि ‘27 अगस्त को पाटलीपुत्र में ‘सुशासन बाबू’ (नीतीश कुमार) के साथ सुशासन के ही सेमिनार में समर्थन की गलबहियां करने के बाद ‘सरजी’ दिल्ली लौट चुके हैं. बिहार में ‘चारा चरने’ और दिल्ली में भ्रष्टाचार करने वाले से पूरा भाईचारा जताने के बावजूद वे पूरब का रूख करने को राजी नहीं हैं.’

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -