मुंबई. देश में पिछले कई सालों से विवादों में चले आ रहे अयोध्या के मंदिर-मस्जिद मामले को लेकर देश में राजनीतिक बहसबाजी भी लगातार बढ़ते ही जा रही है. कई राजनैतिक पार्टियां इस मुद्दे पर एक दूसरे को घेरने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार रखते हुए कहा है कि सरकार को इस मंदिर के निर्माण के लिए अलग से कानून बनाना चाहिए.
राम मंदिर मुद्दा : अब सपा सांसद बोले, अगले 6 महीने में बन जाएगा अयोध्या में राम मंदिर
दरअसल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज महाराष्ट्र के नागपुर शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस के 93वे स्थापना दिवस के मौके पार आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह बाते कही है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा की भारत में दोबारा विश्वगुरू बनने की क्षमता है लेकिन यह तभी संभव हो पायेगा जब सभी देशवासी एकजुट होकर इस दिशा में कदम बढ़ाएंगे.
राम मंदिर निर्माण को लेकर अनशन पर बैठे स्वामी परमहंस को पुलिस ने घसीटकर हटाया
आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत ने इस दौरान यह भी कहा की बरसों पहले भारत में बाबर एक आंधी बन कर हिन्दुस्तान में आया था और उसने सभी देशवासियों को बुरी तरह प्रताड़ित किया था. उसने हिन्दुस्तान के समाज को रौंद के रख दिया था. उल्लेखनीय है की इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी समेत कई अन्य जाने माने लोग भी शामिल हुए थे.
ख़बरें और भी
विदेशी आक्रमणकारियों के हमलों से सिर्फ भारतीय सभ्यता ही बच पायी है : मोहन भागवत
छत्तीसगढ़ चुनाव: मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ
शिवसेना की खुली चेतावनी, अगर राम मंदिर नहीं बना तो बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे