सरकार चली संघ की ओर, देश के मसले हल करने में हो रही माथापच्ची
सरकार चली संघ की ओर, देश के मसले हल करने में हो रही माथापच्ची
Share:

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और इसके अनुशांगिक संगठन इन दिनों केंद्र सरकार की मुश्किलों का हल तलाशने में जुटे हैं। यही नहीं आरएसएस द्वारा मंथन कर कई मसलों पर उलझी सरकार को ऊबारने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आरएसएस प्रमुख डाॅ. मोहन भागवत के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंथन करने में जुटे हैं। इस दौरान विभिन्न दौर की बैठक में कई मसलों को शामिल किया गया है। इस बैठक में सरकार के कार्यों पर विचार-विमर्श के साथ ही समन्वय बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।

इस बैठक में गुजरात में उठी पटेल आरक्षण को लेकर भी चर्चा होगी। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा और कृषि विषय पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि इस बैठक में अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। बैठक में वन रैंक वन पेंशन के मसले पर भी चर्चा होगी। मिली जानकारी के अनुसार औपचारिक तौर पर चर्चा के लिए आर्थिक सुधार के मसले पर विचार किया जाएगा। यही नहीं कृषि से लेकर सड़क और लघु और मध्यम स्तर के उद्योगों के ही साथ स्टील प्लांट पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में बिहार चुनाव और उसे लेकर भाजपा की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -