अखिलेश के राज में 51 हजार करोड़ का निवेश
अखिलेश के राज में 51 हजार करोड़ का निवेश
Share:

लखनऊ : भारत के कई राज्यों में कई कम्पनियों के द्वारा निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है और इन राज्यों की सूची में एक नया नाम उत्तर प्रदेश भी जुड़ गया है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि यहाँ राज्य के मुख्यमंत्री ने निवेश को लेकर अपना पहला रोड़ शो किया है. और यह भी सामने आया है कि इस रोड़ शो के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा ग्रुप के अलावा कई अनेक कम्पनियों ने राज्य में निवेश का फैसला किया है. राज्य में कम्पनियों का निवेश 51 हजार करोड़ बताया जा रहा है और यह भी कहा गया है कि इस निवेश हेतु 40 से ज्यादा समझौते किये गए है.

इस दौरान यह बात भी देखने को मिली है कि कई उद्योगपतियों ने अखिलेश सरकार की तारीफ भी की है, गौरतलब है कि अखिलेश को निवेश सेक्टर में अच्छा अनुभवी माना जाता है. इसके साथ ही यहाँ नए निवेश के कारण करीब डेढ़ लाख नए रोजगार पैदा होने की सम्भावना जताई जा रही है. इसके साथ ही राज्य के भावी मुख्यमंत्री ने बैंकों को भी इस बारे में यह कहा है कि वे राज्य में निवेश करने के लिए निवेशकों को कर्ज दे सकते है. उन्होंने बड़े बैंकों को यह भरोसा भी दिलवाया है कि वे बैंकों की बकाया राशि को वसूल करने में मदद भी करेंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -