Royal Enfield : 19,113 यूनिट्स मोटरसाइकिल्स ही बेच पाई कंपनी, जानें पूरी डिटेल्स
Royal Enfield : 19,113 यूनिट्स मोटरसाइकिल्स ही बेच पाई कंपनी, जानें पूरी डिटेल्स
Share:

दुनिया की पावरफुल बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield की घरेलू और कुल बिक्री में 69 फीसद की गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी ने पिछले महीने 19,113 यूनिट्स मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वर्ष समान महीने में 62,371 मोटरसाइकिल्स की बिक्री की थी. घरेलू बिक्री की बात करें तो मई महीने में कंपनी ने 69 फीसद की गिरावट के साथ 18,429 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल मई में यह आंकड़ा 60,211 यूनिट्स का रहा था. Royal Enfield ने मई 2020 में 648 यूनिट्स का निर्यात किया है, जो कि मई 2019 की किए गए 2,160 यूनिट्स के निर्यात के मुकाबले 68 फीसद कम है.

Kawasaki Z650 BS6 : इस कीमत पर बाइक बाजार में हुई लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Royal Enfield 1 अप्रैल 2020 से 31 मई 2020 तक कंपनी ने कुल बिक्री में 85% की गिरावट के साथ 19,204 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि (1 अप्रैल, 2019 से 31 मई, 2019) में यह आंकड़ा 1,25,250 यूनिट्स का रहा था.

Royal Enfield : इन पावरफुल मोटरसाइकिलों को आसानी से ला सकते है घर

अगर आपको नही पता तो बता दे कि Royal Enfield अपनी Meteor 350 पर काम कर रही है जिसे कंपनी जून महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है. Royal Enfield Meteor 350 एक नए फ्रेश लुक और री-ब्रांडेड Thunderbird 350X की झलक देखने को देगी. हां कह भी सकते हैं क्योंकि यह समान डाइमेंशन और सिल्हूट के साथ आती है और यह समान कलर Thunderbird 350X में भी देखने को मिलता है. इसमें जो मुख्य बदलाव देखने को मिलेगा वह इसमें दिया गया नए इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल सेट-अप और नए स्पिल्ट सीट डिजाइन है. इसके अलावा इसमें रियर फेंडर, हेडलाइट और टेललाइट भी मौजूद है. इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल एक सेंटर प्वाइंट में विषम डिजाइन में पॉजिशन किया गया है और यह Thunderbird 350X के मुकाबले ज्यादा जानकारी दे सकता है.

Steelbird Helmets : कोरोना संकट में इस हेलमेट से मिल सकती है जबरदस्त सुरक्षा

इन लेटेस्ट फीचर्स से लैस है BattRE GPSie इलेक्ट्रिक स्कूटर

Royal Enfield की इस अपकमिंग मोटरसाइकिल की लॉन्च डेट आई सामने

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -