Royal Enfield की ये मोटसाइकिल अगले महीने हो जाएंगी महंगी, जानिए बढ़ें दाम
Royal Enfield की ये मोटसाइकिल अगले महीने हो जाएंगी महंगी, जानिए बढ़ें दाम
Share:

भारत की पावरफुल वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield की 650cc वाली दोनों बाइक्स Interceptor 650 और Continental GT 650 सितंबर से महंगी हो जाएंगी. कंपनी इन दोनों बाइक्स की कीमत 2 पर्सेंट बढ़ाएगी. इस हिसाब से इंटरसेप्टर 650 के शुरुआती वेरियंट की कीमत में 5,012 रुपये और टॉप वेरियंट की कीमत में 5,412 रुपये का इजाफा होगा. दूसरी ओर कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 के बेस वेरियंट की कीमत 5,312 रुपये और टॉप वेरियंट की कीमत 5,712 रुपये बढ़ जाएगी.अभी रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.51 लाख से 2.71 लाख रुपये के बीच है. वहीं, कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 की कीमत 2.66 लाख से शुरू होकर 2.86 लाख रुपये तक है. इन दोनों बाइक्स की बढ़ी हुई नई कीमतें 1 सितंबर से लागू होंगी. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Harley-Davidson की ये इलेक्ट्रिक बाइक है शानदार, 27 अगस्त को होगी लॉन्च
 
देश में 650cc वाली ये दोनों बाइक्स बिकने वाली सबसे सस्ती ट्विन-सिलिंडर मोटरसाइकल हैं. कीमतों में इजाफा होने के बाद भी ये सबसे सस्ती ट्विन-सिलिंडर बाइक रहेंगी. इन बाइक्स में 648cc पैरलल-ट्विन इंजन है. यह मोटर 7,250rpm पर 47hp का पावर और 5,250rpm पर 52Nm टॉर्क जनरेट करता है. दोनों बाइक्स 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच से लैस हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर मिलने वाले लाभ का उठाए फायदा, इन मंहगी स्पोर्ट्स बाइक को ऑफर में खरीदने का मौका

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिना फ्यूल के इंटरसेप्टर 650 का वजन 202 किलोग्राम और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 का वजन 198 किलोग्राम है. इंटरसेप्टर 650 में 13.7 लीटर का और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में इससे थोड़ा छोटा 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इंटरसेप्टर में 804mm ऊंची और कॉन्टिनेन्टल में 789mm ऊंची सीट है.रॉयल एनफील्ड ने इन दोनों बाइक्स को साल 2018 के अंत में लॉन्च किया था और ये कंपनी की सबसे पॉप्युलर बाइक्स में से हैं. इंटरसेप्टर 650 को लंबी दूरी की राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है. कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर मोटरसाइकल है.

पल्सर 125 नियॉन से होंडा शाइन एसपी में है कितना दम, ये है तुलना

KTM भारतीय बाजार में जल्द पेश करेगी इलेक्ट्रिक बाइक

इन बाइकों का माइलेज है जबदस्त, यूजर्स जेब पर नही पड़ता पेट्रोल के दामो का असर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -