रॉयल एनफील्ड लवर्स का Interceptor 650 के लिए इंतजार जल्द ख़त्म
रॉयल एनफील्ड लवर्स का Interceptor 650 के लिए इंतजार जल्द ख़त्म
Share:

जल्द ही रॉयल एनफील्ड अपनी दो नई पेशकश लेकर बाजार में धमाका करने का प्लान बना चुकी है. Royal Enfield Interceptor 650 को इस साल की शुरुआत में GOA में राइडरमानिया में पहली झलक दिखाया गया था. कंपनी ने कहा था की ये 650cc बाइक इंडिया में गर्मी से पहले लॉन्च की जाएगी लेकिन उसके पहले ये अंतर्राष्ट्रीय मार्केट्स में लॉन्च होगी.

Royal Enfield Interceptor 650 क्रूजर बाइक में 650CC  पैरेलल ट्विन इंजन माऊंट होगा जो एक लिक्विड कूल्ड इंजन है और अधिकतम 46 BHP और 52 NM पावर जनरेट करने की ताकत रखता है. कहसियत में इस बाइक का ABS भी है जो मार्केट में Royal Enfield के साथ पहली बार देखने को मिलेगा. 3 लाख रुपये के आसपास की कीमत वाली ये बाइक Harley Davidson Street 750 का मुकाबला करेगी. 

वही इस सीरीज में एक और शानदार बाइक Royal Enfield Continental GT 650 भी इसी महीने लॉन्च की जा सकती है. जो रॉयल एनफील्ड की ओर से राइडरमानिया में डिस्प्ले की गई एक अन्य बाइक थी. इसमें भी  650CC पैरेलल ट्विन इंजन दिया जाना है.भारत में यह रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक होगी. ये GT 535 को बंद करने के बाद लाई गई है.

मोस्ट अवेटेड मारुती जिम्नी क्लास और लुक का कॉम्बो

टाटा 45एक्स का फ़िदा होने पर मजबूर करता पहला लुक

रॉयल एनफील्ड का क्लासी लुक और बेमिसाल माइलेज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -