1.62 लाख रुपये की कीमत पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 ईएफआई हुई लांच
1.62 लाख रुपये की कीमत पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 ईएफआई हुई लांच
Share:

रॉयल एनफील्ड ने अपनी बुलेट 500 को 1 अप्रैल से लागू नियम BS-4 मानक के तहत अपग्रेड कर पेश किया है। इस शानदार बुलेट की कीमत 1.62 लाख रुपये  हैं। बता दे कि इस नए वर्जन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसके टॉर्क और पावर में बदलाव की गई है। 

फीचर-
रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 तीन रंगों में- मार्श ग्रे, वन ग्रीन एंड ब्लैक‌ उपलब्ध हैं। इसमें 280 एमएम की फ्रंट-अप डिस्क और 153 एमएम रियर ड्रम ब्रेक हैं। बाइक का इंजन, एक फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजाइन ग्राहकों को आकर्षित करता हैं।

इंजन-
1.बुलेट 500 में 499 सीसी वाला इंजन, 
2.सिंगल-सिलेंडर, 
3.फॉर स्ट्रो0क इंजन 
4.इसमें कार्बोरेटर की जगह फ्यूल-इंजेक्शान हैं,
5.इस इंजन का पावर 27.2 बीएचपी पर 5250 rpm है 
6.टॉर्क 4000 rpm पर 41.3 एनएम है, 
7.इसका वजन अब 1 किलो बढ़ गया है, 
8.इसका कर्ब वेट 194 किलोग्राम है, 

मारुति सुजुकी बलेनो ने डिजायर को बिक्री से पछाड़ा

लैम्बोर्गिनी की नई हुराके हुई लांच, जाने इसकी कीमत

इस साल ट्रैक्टर इंडस्ट्री बनाऐगी सेल्स का नया रिकॉर्ड

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -