IPL 2021: जो हारा वो बाहर... RCB और KKR में एलिमिनेटर मुकाबला आज
IPL 2021: जो हारा वो बाहर... RCB और KKR में एलिमिनेटर मुकाबला आज
Share:

अबुधाबी: IPL के 14वें सीजन के एलिमिनेटर मैच में सोमवार को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमों की भिड़ंत होंगी. अपना पहला खिताब हासिल करने की कवायद में जुटी RCB और अपनी खोई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने में लगी कोलकाता दोनों के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' से कम नहीं है. यह बेहद अहम मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. 

एलिमिनेटर में हारने वाली टीम IPL की खिताबी जंग से बाहर हो जाएगी. जबकि जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में खेलेगी, जहां उसका मुकाबला क्वालिफायर-1 में मात खा चुकी दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 13 अक्टूबर को होगा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना ली है. बता दें कि IPL में अब तक RCB और KKR के बीच 28 मैच हो चुके हैं, जिसमे से कोलकाता ने 15 मैच जीते हैं, जबकि RCB को 13 में कामयाबी मिली है. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो RCB का पलड़ा भारी रहा है, उसने 4 में KKR को हराया है.

RCB अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर छक्के से जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज़ है. वह 14 मैचों में 18 जीत से पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी. वहीं, KKR ने दूसरी ओर पहले चरण के लचर प्रदर्शन के बाद UAE चरण में 7 में से 5 मुकाबले जीते और 14 अंकों के साथ चौथा पायदान हासिल किया. मॉर्गन की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के विरुद्ध 86 रनों की बड़ी जीत से प्लेऑफ में जगह बनाई और वह आगे भी अपनी इस लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगा.

टीमें इस प्रकार हैं - 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चामीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जेमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स.

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट.

Video: मैनेजमेंट का दबाव या उम्र का पड़ाव ? कोहली ने खुद बताया क्यों छोड़ी कप्तानी

9वीं में हुए फेल, मैगी खाकर काटे दिन... जानिए कैसे हार्दिक पांडया ने टीम इंडिया में बनाई जगह

हॉकी इंडिया के फैसले से नाराज हुए खेल मंत्री, बोले- सरकार से पूछना चाहिए था...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -