सदन में आज भी बहस का मुद्दा हो सकता है अगस्ता वेस्टलैंड डील

सदन में आज भी बहस का मुद्दा हो सकता है अगस्ता वेस्टलैंड डील
Share:

नई दिल्ली : हंगामों का अड्डा बन चुके संसद में आज एक बार फिर से अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले पर हंगामे होने के पूरे आसार है। इटली की अदालत द्वारा किए गए खुलासे के बाद से सत्ता पक्ष विपक्ष पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ना चाहती, तो वहीं विपक्ष ने भी इन हमलों के जवाब ढूंढ इनसे निपटने की पूरी तैयारी कर ली है।

दूसरी ओर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वो 4 मई को सदन में अगस्ता डील पर बयान देंगे। पर्रिकर के अनुसार, वो इस डीस से जुड़े सभी दस्तावेज व तथ्यों के साथ प्रस्तुत होंगे। इस दौरान वो यह बताएंगे कि कैसे कंपनी द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया और ढील दी गई।

परिर्कर ने विपक्ष से तीखे स्वर में पूछा कि आखिर किस कारण से 2014 तक अगस्ता डील के मामले में कार्रवाई नहीं की गई। कंपनी को ब्लैकलिस्ट क्यों नहीं किया गया। पर्रिकर ने कांग्रेस से उस आदेश की कॉपी को सार्वजनिक करने को कहा है, जिसमें कांग्रेस के अनुसार, कंपनी को काली सूची में डालने के आधेश दिए गए थे।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -