शेयर बाजार में छाई खुशहाली, 358 अंक उछला सेंसेक्स
शेयर बाजार में छाई खुशहाली, 358 अंक उछला सेंसेक्स
Share:

बीते सत्र में तेज कमी के पश्चात् आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन मतलब शुक्रवार को शेयर मार्केट में रौनक लौटी तथा यह हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 358.91 अंक मतलब 0.98 फीसदी ऊपर 36912.51 के लेवल पर ओपन हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.79 फीसदी मतलब 85.20 अंकों की बढ़त के साथ 10890.75 के लेवल पर ओपन हुआ।

वही बात यदि वैश्विक संकेतों करें, तो कल के व्यवसाय में अमेरिका के डाउ जोंस में 52.31 अंकों मतलब 0.20 फीसदी की रफ़्तार रही तथा यह 26,815 के लेवल पर बंद हुआ। नैसडैक में 39.28 अंकों मतलब 0.37 फीसदी की रफ्तार रही तथा यह 10,672 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 9.67 अंकों मतलब 0.30 फीसदी तेजी रही तथा यह 3,247 के लेवल पर बंद हुआ। वही आज एशियाई मार्केटों में भी बढ़त है।

वही दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एम एंड एम, पावर ग्रिड, रिलायंस, सिप्ला तथा डॉक्टर रेड्डी के शेयर ग्रीन निशान पर खुले। वहीं ओएनजीसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ तथा एसबीआई लाइफ के शेयर रेड निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी श्रेणी का आरम्भ बढ़त पर हुआ। इनमें आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक तथा निजी बैंक सम्मिलित हैं। साथ ही प्री ओपन के दौरान प्रातः 9.12 बजे सेंसेक्स 438.29 अंक मतलब 1.20 फीसदी की बढ़त के पश्चात् 36991.81 के लेवल पर था। वहीं निफ्टी 104.85 अंक मतलब 0.97 फीसदी ऊपर 10910.40 के लेवल पर था। वही आज मार्केट काफी अच्छा रहा।

SBI ने करोड़ों ग्राहकों को किया सतर्क, ट्वीट कर कहीं ये बात

भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान- आज से फर्राटा भरेंगी 68 और स्पेशल ट्रेनें

महज 1 रुपए में ले जाइए अपनी पसंदीदा बाइक, यह बैंक दे रहा धमाकेदार ऑफर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -