क्यों मनाया जाता है रोज़ डे? जानिए इसके पीछे की कहानी

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हमेशा ही गुलाब की खुशबू एवं सुंदरता के साथ होती है। इस वीक का पहला दिन रोज़ डे होता है। आप सभी को बता दें कि यह दिन कपल्स के लिए गुलाब देने वाला दिन होता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं को एक दूसरे के सामने प्रकट करते है। केवल प्रेमी-प्रेमिका ही नहीं जो लोग अभी तक सिंगल है, वे भी इस दिन अपनी फीलिंग को प्रकट करने के लिए अच्छा दिन मानते हैं। विशेष बात यह है कि इस दिन को आप अपने दोस्त, क्रश यहां तक कि अजनबी के साथ भी मना सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि सफेद से लेकर पीला, लाल एवं काले रंग के गुलाब के अपने अलग अलग मायने भी देखने के लिए मिलते है। तो चलिए जानते है इसका पूरा इतिहास... 

रोज़ डे मनाने को लेकर कई किस्से भी सुनने के लिए मिलते है। यदि आप रोज़ के अक्षरों को अलग तरीके से व्यवस्थित करते हैं तो यह बन जाता है 'EROS' जो प्रेम के देवता भी कहे जाते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेम की देवी Venus का भी गुलाब पसंदीदा फूल हैं। रोज़ डे को लेकर यह भी बोला जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब  बहुत ही अधिक पसंद था। कहते हैं कि नूरजहां का दिल खुश करने के लिए उनके शौहर रोज टनों के हिसाब से ताजे गुलाब उनके महल भी भेजा गया था।

तो यदि आप को भी सच्चे प्यार की तलाश है तो प्यार की वर्षा में भीगने के लिए स्वयं को भी तैयार कर लेते है। क्योंकि रोज डे के साथ वेलेंटाइन वीक का आरम्भ हो चूका है। आप भी जिसे लंबे समय से चाहते हैं और अपने प्यार का प्रकट नहीं कर पा रहे हैं तो एक गुलाब फूल लें और अपने प्यार के हाथों में थमा कर अपनी भावनाओं को भी प्रकट करते है। जरूरी नहीं कि प्यार हमेशा किसी और से किया जाए। खुद से प्यार करना भी बहुत जरुरी है। वेलेंटाइन डे पर अगर आप सिंगल हैं, तो आपको इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए। आप डेट की स्थान सोलो ट्रिप पर भी निकल सकते है। पूरा वक़्त स्वयं को दे सकते हैं। खुद के लिए गिफ्ट खरीदें तथा हर वो काम करिए जिससे आपको बेहद खुशी मिलती है।

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है कॉर्न सूप, इस आसान रेसिपी से करें तैयार

खाली पेट खाना शुरू कर दें ये फल, ख़त्म हो जाएगी पेट से जुड़ी बीमारियां

बेहद शक्तिशाली है ये छोटा सा मंत्र, जानिए इसके फायदे 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -