स्किन के लिए लाभकारी है फोटो फेशियल, जान लें फायदे और नुकसान
स्किन के लिए लाभकारी है फोटो फेशियल, जान लें फायदे और नुकसान
Share:

स्किन के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट होते हैं जिससे आपकी स्किन काफी अच्छी दिखाई देती है. ऐसे ही सन डैमेज, ऐज स्पॉट्स और रोसैसिया जैसी चीज़ों से राहत पाने के लिए फोटो फेशियल एक बेहतर इलाज हो सकता है, जिससे स्किन में ग्लो आता है. लेकिन इसी के साथ आपको इस फेशियल के बारे में फायदे और नुकसान को भी समझना पड़ेगा. तो आइये आपको बता देते हैं कि किस तरह किया जाता है ये इलाज. 

ऐसे किया जाता है फोटो फेशियल ट्रीटमेंट
बता दें, फोटो फेशियल की प्रक्रिया में लाइट एनर्जी का प्रयोग किया जाता है. इस फेशियल में इंटेन्स पल्सड लाइट मशीन का प्रयोग कर त्वचा के भीतर जिनोन लाइट को छोड़ा जाता है. यह किरण त्वचा की दूसरी लेयर में जाकर कोलाजेन बनने की प्रक्रिया को बढ़ाती है. बता दें, इससे स्किन को कोई नुकसान नहीं होता. 

कितनी सिटिंग होती हैं
इसकी पांच सिटिंग होती हैं और हर सिटिंग तीन हफ्तों में होती है.

फोटो फेशियल में खर्च 
इसका खर्च त्वचा की गंभीरता और सिटिंग पर निर्भर करता है. वैसे इस ट्रीटमेंट की कीमत 3000 से 3500 रुपये है. यह ट्रीटमेंट डर्मटोलोजी बेस्ड ट्रीटमेंट है. 

कौन करा सकता है और कौन नहीं 
सन डैमेज और वो लोग जो हाइपर पिग्मेंटेशन के कारण त्वचा में बदलाव का अनुभव करने वाले लोग इस ट्रीटमेंट का फायदा ले सकते हैं. वहीं रोसेएशिया (rosacea) से पीड़ित लोग भी फोटो फेशियल करा सकते हैं. एक्युनेट (Accutane) दवाएं लेने वाले लोगों को इस उपचार से बचना चाहिए. साथ ही गर्भवती महिलाओं को ये नहीं कराना चाहिए.  

फोटो फेशियल के नुकसान

इस उपचार को कराने के तुरंत बाद आपको असर नहीं दिखता है. इसके लिए इलाज के बाद आपको कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ता है.

वेसल टूटने से कभी-कभी छिद्र बड़े हो जाते हैं और रेडनेस हो जाती है.

इस उपचार में स्किन छिल सकती है और इसमें तरल पदार्थ होने से आपको इन्फेक्शन का भी खतरा होता है.

मानसून में जानें कौनसा साबुन होगा स्किन के लिए बेहतर

संतरे के छिलके स्किन के लिए ऐसे आते हैं काम

चेहरे को ग्लोइंग और बेदाग़ बनाना है तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -