रोल्स रॉयस ने लांच की सुपर लग्जरी कार - डॉन
रोल्स रॉयस ने लांच की सुपर लग्जरी कार - डॉन
Share:

लग्जरी कारों के शौकीनों के लिए ब्रिटेन की रोल्स रॉयस कार कम्पनी ने आज भारत में अपनी नई सुपर लग्जरी कार डॉन लांच की. टू डोर कन्वर्टेबल यह कार कामयाब मॉडल रेथ के ही प्लेटफार्म पर बनी है.

डॉन की विशेषता यह है कि इसकी छत 21 सेकण्ड में खुल सकती है. यह कार 0 से100 की रफ़्तार मात्र 4 .9 सेकेण्ड में पकड़ लेती है.इस सुपर लग्जरी कार की शुरूआती कीमत 6 .25 करोड़ (एक्स शो रूम ) है. रोल्स रॉयस फैंटम ड्राप हैड कूपे के बाद कन्वर्टेबल या सॉफ्ट टॉप में मौजूद ये कार डॉन बेहद ख़ास है

सुपर लग्जरी कार डॉन की खासियत यह है कि इसका शांत केबिन , फेब्रिक रुफ से लैस इस कार में बैठे लोगों को बाहर के शोर का बिलकुल ही अहसास ही नहीं होता है.कार का फेब्रिक रूफटॉप सिर्फ 21 सेकण्ड में खोला और बंद किया जा सकता है.इसका इंटीरियर बेहद खूबसूरत है जो इसे ख़ास बनाता है.

डॉन कार में 6 .6 लीटर का ट्विन टर्बो वी 112 इंजन इंजन लगा है जो इसे 550 बीएचपी से ज्यादा की शक्ति देता है , वहीँ 570 पीएस की पावर यह कार देती है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -