'ट्रैफिक' ने मुझे भावनात्मक तौर पर काफी झकझोर दिया.....

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल अभिनेत्री दिव्या दत्ता जो की हमे कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. व अभी वह हमे एक और फिल्म 'ट्रैफिक' में भी नजर आने वाली है. बता दे कि बालीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा कि फिल्म 'ट्रैफिक' में उनके किरदार ने उन्हें भावनात्मक तौर पर काफी झकझोर दिया.

दिवंगत राजेश पिल्लई द्वारा निर्देशित ‘ट्रैफिक’ 2011 में आई मलयालम फिल्म का रीमेक है. फिल्म में दिव्या ने 12 साल के एक बच्चे की मां का किरदार निभाया है. दिव्या ने कहा, ‘‘मैं भावनात्मक रूप से काफी हिल गई थी. हम एक असली अस्पताल में शूटिंग कर रहे थे. मैं आम तौर पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं करती हूं.

लगातार रोने और उस मां के दर्द को महसूस करना जो अपना बच्चा खो रही हो. इन सबका मुझ पर काफी असर पड़ा. मैं घर पर काफी थकी हुई पहुंचती थी.’’ ट्रैफिक’ में जिमी शेरगिल, प्रोसेनजीत चटर्जी, परमबत्रा चटर्जी और अमोल पाराशर भी हैं. फिल्म छह मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -