पानीपत/रोहतक : 69वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में रोहतक के इंद्रगढ़ गांव में 109 साल की सबसे उम्र दराज़ बुजुर्ग महिला जिसका नाम शांति देवी है उसने गांव के स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के समारोह पर तिरंगा फहराया. हरियाणा में शिक्षा विभाग की मुहीम ‘बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम’ के अंतर्गत गांव के सरकारी स्कूलों में सबसे पढ़ी-लिखी शिक्षित लड़की ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वही 109 वर्षीय शांति देवी ने कहा की वह 15 अगस्त पर झंड़ा फहराकर काफी खुश है. इस दौरान शांति देवी ने कहा की हमारे समय में महिलाएं सिर्फ घूंघट में ही रहा करती थी व अब मुझे यकीन हो गया है की महिलाओं का सम्मान किया जाता है.
आज के दौर में महिलाएं मर्दो से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. व आज का दिन मेरे लिए काफी यादगार क्षण है. जब मेने झंडा वंदन किया. गौरतलब है की शांति देवी का परिवार 55 सदस्यों का परिवार है तथा पुरे परिवार में हर कोई उनका कहा मानता है वे आज भी घर में अच्छी तरह से घूम फिर लेती है.