IPL में निराशाजनक रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन, कैसे पार लगी मुंबई इंडियंस की नैया?
IPL में निराशाजनक रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन, कैसे पार लगी मुंबई इंडियंस की नैया?
Share:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बना पाए. रोहित को तेज गेंदबाज आवेश खान ने एक बेहतरीन बॉल पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया. देखा जाए तो 34 वर्षीय रोहित शर्मा इस IPL में अपने पुराने टच में बिल्कुल नहीं नजर आए हैं. मौजूदा सीजन में रोहित अबतक 6 मुकाबलों में सिर्फ 19 की औसत से 114 रन बना पाए है. इस के चलते उनका स्ट्राइक रेट 129.54 और सर्वोच्च स्कोर 41 रन रहा है.

IPL 2022 में रोहित शर्मा:-
41 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 27 मार्च
10 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2 अप्रैल
3 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 6 अप्रैल
26 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 9 अप्रैल
28 रन बनाम पंजाब किंग्स, 13 अप्रैल
6 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 16 अप्रैल

वही रोहित शर्मा बल्ले से तो फ्लॉप रहे ही हैं, उनकी कप्तानी भी उतनी ही फीकी रही है. शनिवार को 5 बार की चैम्पियन टीम मुंबई लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले तक इस सीजन पांचों मुकाबले हार चुकी थी. इन 5 मुकाबलों को देखकर लगा ही नहीं कि ये वही रोहित शर्मा हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने IPL जीतने का रिकॉर्ड कायम किया हुआ है. वैसे. रोहित शर्मा तथा उनकी टीम के हाथों से अबभी सबकुछ हाथ से नहीं निकला है. मुंबई इंडियंस की टीम वर्ष 2014 में ऐसे ही हालात में थी. इसके बाद भी उस सीजन वह प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी.

अल जजीरा ने एएफसी चैंपियन्स लीग में इस टीम को दी करारी मात

IPL 2022: गर्लफ्रेंड ने बोला- 'IPL या मैं', जानिए लड़के ने क्या किया?

बिली जीन किंग कप में इंडिया की इंडोनेशिया पर हासिल की शानदार जीत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -