करण मेहरा के आरोपों से भड़के रोहित सेठिया, कहा- 'जाकर उससे पूछो कि M.M. कौन है'
करण मेहरा के आरोपों से भड़के रोहित सेठिया, कहा- 'जाकर उससे पूछो कि M.M. कौन है'
Share:

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं। जी दरअसल उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी अलग हो चुकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) पर आरोप लगाते हुए कहा था उनके ‘राखी भाई’ रोहित सेठिया (Rohit Sethia) के साथ उनका एक्स्ट्रा मैरिटल चल रहा है। जी हाँ और करण ने ये भी दावा किया ता था रोहित ने उनकी शादी के दौरान निशा का कन्यादान भी किया था। इसी के साथ करण ने ये भी कहा था कि निशा उनके 4 साल के बेटे कविश के सामने शराब और सिगरेट पीती हैं। अब इन सभी के बीच करण के इन गंभीर आरोप पर रोहित सेठिया ने प्रतिक्रिया दी है। जी दरअसल उन्होंने उनकी छवि खराब करने के लिए करण को फटकार लगाई है।

अपने हालिया इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि, 'वह दुनिया के सामने ‘पूरी सच्चाई’ का खुलासा करेंगे। इसके लिए वकीलों से बातचीत कर सलाह ले रहे हैं।' जी दरअसल एक वेबसाइट से बातचीत में रोहित सेठिया ने कहा, 'अब जब मेरा नाम इसमें घसीटा गया है, तो जाहिर तौर पर मैं खुश नहीं हूं। मेरी छवि खराब हुई है। मैं अपने वकीलों से परामर्श कर रहा हूं। मैं इस कहानी की पूरी सच्चाई सामने लाने जा रहा हूं लेकिन आपको इसके लिए इंतजार करना होगा। मेरे पास एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हो सकती है।' इसी के साथ रोहित सेठिया ने आगे करण मेहरा पर आरोप लगाते हुए ये दावा किया है कि, 'उनकी लाइफ में पहले से ही एक लड़की है। हालांकि उन्होंने उस लड़की नाम नहीं बताया लेकिन हिंट दिया कि उस लड़की नाम ‘एमएम’ है।'

सामने आने वाली रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने कहा, 'करण मेहरा की जिंदगी में एक लड़की है। जाकर उससे पूछो कि एम.एम. कौन है। मैं उसका नाम नहीं ले रहा लेकिन मैं जोर दे रहा हूं। उसके लाइफ में एक लड़की एमएम है। ‘एमएम’ करण और निशा के अलग होने के कारणों में से एक था।' जी दरअसल कुछ दिनों पहले ही करण मेहरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, “निशा मेरे घर में एक और आदमी के साथ रह रही है, हमने कोर्ट में सबूत पेश किए हैं और इसलिए मैं आज यहां बात कर रहा हूं। निशा रावल, जिनका अभी तक तलाक नहीं हुआ है उनका ‘मुंह-बोले भाई’ रोहित सेठिया संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल में है। रोहित वहीं जिन्होंने निशा का ‘कन्यादान’ भी किया था। हाालंकि तब मेरे पास सबूत नहीं थे इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन अब मेरे पास सबूत है।”

FIFA ने भारत के फेडरेशन को किया निलंबित, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से की तत्काल सुनवाई की मांग

बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 39 सैनिक थे सवार।।

'वो मुझे वीडियो से।।करने के लिए कह रहा है', जिस पर उर्फी ने लगाया आरोप उसने किया चौकाने वाला खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -