दक्षिण अफ्रीका के पीटरसन ने क्रिकेट को किया टाटा
दक्षिण अफ्रीका के पीटरसन ने क्रिकेट को किया टाटा
Share:

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन पीटरसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. बता दें कि पीटरसन बाएं हाथ के एक बेहतरीन स्पिनर होने के साथ-साथ निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी रहे हैं.

गौरतलब है कि 37 वर्षीय पीटरसन ने 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर में 15 टेस्ट, 79 वनडे और 21 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 137 विकेट लेने के साथ ही बल्लेबाजी में भी चार बार अर्ध शतक बनाए हैं.

इस मौके पर पीटरसन ने कहा संन्यास लेना मेरे लिए आसान नहीं था। मैं मिलीजुली भावनाओं और यादों के साथ विदा हो रहा हूं। देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और मैं खुश हूं कि मुझे देश का प्रतिनिधित्व काने का मौका मिला। मैं अपने करियर से संतुष्ट हूं और मुझे लगता कि यह संन्यास लेन का सही समय है. पीटरसन ने सबके प्रति शुक्रिया अदा किया.

खिलाडियों की चोटों से परेशान है टीम इंडिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -