RJD के बाद कांग्रेस ने भी किया नीतीश के शपथ ग्रहण का बहिष्कार
RJD के बाद कांग्रेस ने भी किया नीतीश के शपथ ग्रहण का बहिष्कार
Share:

पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने वाली है। ऐसे में विपक्ष इस बात से खुश नहीं है। आप जानते ही होंगे आज नीतीश शपथ लेने वाले हैं और दोबारा से मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। ऐसे में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने यह निर्णय लिया है कि वह शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेगा। इस बारे में जानकारी खुद राजद ने ट्वीट कर दी। अब इसी बीच, राज्य में विपक्षी महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने भी कहा कि 'वह शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होगी।' पहले तो राजद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘राजद शपथ ग्रहण का बहिष्कार करता है। बदलाव का जनादेश राजग के विरुद्ध है। जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया।’’

RJD ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बिहार के बेरोजगारों, किसानों, संविदाकर्मियों और नियोजित शिक्षकों से पूछिए कि उन पर क्या गुजर रही है। फर्जीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि हैं और जनता के साथ खड़े हैं। ’’

वैसे आप जानते ही होंगे कि नीतीश कुमार सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। अब हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि, 'अभी तक उन्हें आमंत्रण भी नहीं मिला है और यदि आमंत्रण आयेगा, वह तब भी शामिल नहीं होंगे। वह तेजस्वी यादव की राय से सहमत है कि जनादेश का गला घोंटा गया है।'

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया यह ट्वीट

नीतीश कुमार के शपथ लेने से पहले बोले बीजेपी नेता- 'इस बार सिर्फ नाम के CM'

गीले कपड़े से इन्होने बना दी बिजली, मिला इनोवेश अवॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -