शिवानंद तिवारी के बयान से नाराज हैं तारिक अनवर, कहा- 'जब-जब जरूरत होगी...'
शिवानंद तिवारी के बयान से नाराज हैं तारिक अनवर, कहा- 'जब-जब जरूरत होगी...'
Share:

नई दिल्ली : हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी का ऐसा बयान सामने आया है कि हर व्यक्ति उन पर तंज कस रहा है। हाल ही में उन पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। जी दरअसल कांग्रेस ने आज यानी सोमवार को कहा कि 'शिवानंद राजद के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें सोच समझकर बयान देना चाहिए।' आज यानी सोमवार को ही कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि, 'राजद एक क्षेत्रीय पार्टी है और उसका दायरा बिहार तक सीमित है। राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार को जब जब जरूरत होगी वह यहां आते रहेंगे। उन्होंने ऐसा किया भी। वह राजद नेताओं की तरह काम नहीं कर सकते।'

जी दरअसल बिहार में जब से RJD को हार मिली है तब से यह आरोप-प्रत्यारोप के सिलसिले देखे जा रहे हैं। बीते रविवार के दिन शिवानंद तिवारी ने कहा कि, 'कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन वह 70 सभाएं भी नहीं कीं। बिहार में चुनाव प्रचार जब अपने चरम पर था तो राहुल गांधी पिकनिक मना रहे थे यहां तक कि प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार करने नहीं आईं।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए कि वह उनसे उम्र में बड़े हैं फिर भी उन्होंने एक दिन में चार-चार रैलियां तक कीं।' अपने इस बयान के चलते शिवानंद भाजपा के भी निशाने पर आ गए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट कर कहा, 'राहुल गांधी जी के बारे में बिहार में महागठबंधन के सहयोगी पार्टी आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी कहते हैं कि राहुल गांधी नॉन सीरीयस पर्यटक राजनेता हैं। शिवानंद जी तो राहुल जी को ओबामा से ज्यादा जानने लगे हैं। फिर भी कांग्रेस चुप क्यूं?'

ये है दुनिया का सबसे महंगा कबूतर, बिका 14 करोड़ रुपए में

VIDEO: सामने आया केदारनाथ में हुई बर्फबारी का मनोहर दृश्य

शिवानंद तिवारी के बयान पर BJP ने ली चुटकी, कहा- 'राजनीति पैंट, शर्ट और पिकनिक में होती है'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -