डिप्टी CM नहीं बने सुशील मोदी, शिवानंत तिवारी ने कसा तंज
डिप्टी CM नहीं बने सुशील मोदी, शिवानंत तिवारी ने कसा तंज
Share:

पटना: बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन चुके हैं। जी हाँ, उन्होंने बीते कल यानी सोमवार को शपथग्रहण किया है। ऐसे में उनके अलावा एक नाम और सामने आया था जो डिप्टी CM बनने वाले थे और वह नाम था सुशील मोदी का। जी दरअसल काफी सालों से बिहार में नीतीश कुमार के साथ मिलकर सुशील मोदी एनडीए की सरकार चला रहे हैं। वहीं उनका नाम इस बार उपमुख्यमंत्री बनने के नाम पर चल रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इस बार दो उपमुख्यमंत्री बने लेकिन उनका नाम इस लिस्ट में नहीं रहा। अब पार्टी के बड़े नेता लगातार इस बात का जिक्र कर रहे हैं कि उन्हें और बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। सुशील मोदी को कोई जिम्मेदारी नहीं मिलने से वरिष्ठ आरजेडी नेता शिवानंत तिवारी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि 'सुशील मोदी की भूमिका बीजेपी में कम और नीतीश कुमार के सहयोगी के तौर पर अधिक हो गई थी। उनका यह भी मानना है कि बीजेपी ने मोदी का पत्ता काट दिया है।'

हाल ही में शिवानंद तिवारी ने कहा, 'सुशील मोदी अन्य भाजपा नेताओं को उठने नहीं दे रहे थे। वह रोजाना सभी विषयों पर बोलते थे और अखबार और टीवी में छपे बिना नहीं रह सकते थे। मेरी सुशील मोदी से कोई दुश्मनी नहीं है। मैं उन्हें छोटा भाई मानता हूँ।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'सुशील मोदी के व्यक्तित्व में गहराई की कमी है। मुझे लगता है कि यही कारण है कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें इस बार राज्य मंत्रिमंडल में पद नहीं दिया।'

बिहार में महिला को जिंदा जलाने पर बोले राहुल गांधी- 'चुनावी फायदे के लिए...'

मुंबई के साकीनाका में गोदाम में लगी भयंकर आग, कई झोपड़ियां हुई ध्वस्त

सलवार कमीज पहनकर निया शर्मा ने लूटा फैंस का दिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -