राजद को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा जदयू का दामन
राजद को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा जदयू का दामन
Share:

पटना: राजद के दिग्गज नेता मोहम्मद अली अशरफ फातमी जदयू पार्टी में भर्ती हो गए हैं. रविवार को उन्होंने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, उन्होंने जदयू में शामिल होने की कई वजह भी बताई. अली अशरफ फातमी लम्बे समय से राजद में रहकर अपनी नाराजगी जता रहे थे. 

जदयू में शामिल होने के संकेत फातमी ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ही दे दिया था. किन्तु अब जब कर उन्होंने औपचारिकता पूरी की है. उल्लेखनीय है कि फातमी लोकसभा चुनाव के दौरान दरभंगा से लोकसभा सीट के टिकट को लेकर खफा थे. पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया, किन्तु उन्होंने तभी मन बना लिया था कि उन्हें जेडीयू में भर्ती होना है.

जदयू की सदस्यता ग्रहण करते हुए फातमी ने नीतीश कुमार की काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उन्होंने जब से सियासत शुरू की तो जनता दल ज्वाइन किया था. उस समय नीतीश कुमार के साथ मैंने कार्य किया था. हालांकि, परिस्थिति में परिवर्तन के बाद राष्ट्रीय जनता दल में चले गए. किन्तु आज वह वापस नीतीश कुमार के साथ जनता दल यूनाइटेड में हैं.

कर्नाटक में सरकार गिरने से नाराज़ हुए शरद पवार, भाजपा पर साधा निशाना

आर्टिकल 35 A को लेकर महबूबा ने फिर उगला जहर, कही डाली बड़ी बात

जेपी नड्डा ने दिया बड़ा बयान, भारत में चारो दिशाओं में लहराएंगे भगवा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -