बिहार में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं, राजद ने जदयू पर साधा निशाना
बिहार में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं, राजद ने जदयू पर साधा निशाना
Share:

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर और कटिहार जिले में हिंसक भीड़ के कारनामे ने सबको हैरान कर दिया है. भीड़ हिंसक क्यों हो रही है और मॉब लिंचिंग की वारदातों पर रोक क्यों नहीं लग रही है. ये बड़े सवाल सामने आ रहे हैं. राजद और कांग्रेस ने नीतीश सरकार का इकबाल समाप्त होने का दावा किया है. वहीं जदयू नेता भी मान रहे हैं कि पुलिस लापरवाह अवश्य हुई है. किन्तु सीएम नीतीश कुमार पुलिसिंग को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. 

समस्तीपुर में भीड़ ने एक अपहरण की आरोपी एक महिला की पिटाई कर दी और उसका मुंडन करा दिया था. कटिहार में भीड़ ने एक प्रेमी को बांध कर बेरहमी से पीटा और जब उसने पानी मांगा तो उसे जहर पिला दिया. सवाल ये उठ रहे हैं कि बिहार में भीड़ आखिर क्यों हिंसक हो रही है. क्या पुलिस की लापरवाही ने भीड़ को हिंसक होने पर मजबूर किया है. या फिर लोगों का कानून पर से विश्वास उठ गया है. बिहार में हिंसक होती भीड़ को लेकर राजनीति भी गरमाने लगी है.

समस्तीपुर और कटिहार की घटना को लेकर राजद ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. राजद के विधायक राहुल तिवारी ने कहा है कि भाजपा सरकार के शासन में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं. जहां जहां भाजपा सत्ता में है वहां के लोग भाजपा की सोच की तरह हिंसक होने लगे हैं. बिहार की पुलिस शराबबंदी में जुटी हुई है. कानून व्यवस्था संभले तो कैसे. नीतीश कुमार की साख अब समाप्त होने लगी है.

नदी मोहत्सव में शामिल हुए रघुबर दास, जनता से किया वृक्षारोपण का आग्रह

कांग्रेस-राजद ने दिए संकेत, क्या महागठबंधन में एंट्री करेंगे नितीश कुमार ?

कर्नाटक में चल रही उथल-पुथल पर बोले सिद्धारमैया, कहा - ये 'ऑपरेशन कमल' है

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -