Ind Vs Eng: ऋषभ पंत समेत भारत के 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, पहले इंग्लैंड के 7 प्लेयर हुए थे पॉजिटिव
Ind Vs Eng: ऋषभ पंत समेत भारत के 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, पहले इंग्लैंड के 7 प्लेयर हुए थे पॉजिटिव
Share:

लंदन: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत सहित 2 खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इनमें से एक की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जबकि पंत अब भी आइसोलेशन में है, जिनका 18 जुलाई को दूसरा टेस्ट किया जाएगा। हालांकि, उनमें कोई लक्षण नज़र नहीं आए हैं।

BCCI के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि ऋषभ पंत को 10 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। दरअसल, पंत 8 जुलाई को यूरो कप का सेमीफाइनल (इंग्लैंड vs डेनमार्क) देखने के लिए पहुंचे थे। पंत के साथ हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह भी मौजूदा थे। अब सवाल उठ रहे हैं कि जब पंत की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के इतने दिन बाद भी मैनजमेंट ने कड़े कदम क्यों नहीं उठाए। पंत के संक्रमित पाए जाने के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री 11 जुलाई को विम्बलडन फाइनल देखने पहुंचे थे। अन्य खिलाड़ी भी परिवार के साथ घूमते नज़र आए थे। किसी को रोका नहीं गया और न ही कोई सुरक्षात्मक कदम उठाए गए। तमाम खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड की पहली खुराक ही लगी है। सभी प्लेयर्स को दूसरा डोज इंग्लैंड में ही लगना है। इनमें से कुछ को दूसरा डोज लग चुका है।

कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी फैमिली के साथ ही इंग्लैंड पहुंचे हैं। 23 जून को साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के बाद वे परिवार के साथ छुट्टी मना रहे थे। BCCI अधिकारी के अनुसार, भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी लंदन के आस-पास ही रहे। कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड के अलग-अलग हिस्सों में भी घूमने पहुंचे थे। सभी प्लेयर्स को 14 जुलाई को टीम के साथ जुड़ना था। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला से ठीक 2 दिन पहले यानी 6 जुलाई को इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी सहित 7 लोग पॉजिटिव आए थे।  हालांकि, अब सभी खिलाड़ी ठीक हैं।

टोक्यो ओलंपिक में पोलिकारपोवा केसेनिया से भिड़ेगी विश्व चैंपियन पीवी सिंधु

Ind Vs SI: हार्दिक के कोच रहे जितेंद्र सिंह बोले- पांडया को कप्तान बनाया होता तो अच्छा होता

Tokyo Olympics: दान के 32 किलो सोने से बने मेडल, जानें 1 गोल्ड मेडल में कितना होता है 'सोना' ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -