लिएंडर पेस को खेल गांव में नहीं मिला कमरा
लिएंडर पेस को खेल गांव में नहीं मिला कमरा
Share:

नई दिल्ली/रियो: प्रमुख भारतीय टेनिस स्टार और सात बार ओलंपियन लिएंडर पेस को खेल गांव में कमरा देने से इनकार कर दिया गया. खबरों के मुताबिक भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस को ब्राजील के रियो में स्थित खेल गांव में कमरा नहीं मिलने के चलते विवाद पैदा हो गया है.

एक बड़े अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में पेस ने कहा कि उन्होंने इस मामले में उच्च अधिकारियों से बात करने की कोशिश लेकिन उसके बावजूद कुछ नहीं हुआ. रियो में ओलंपिक जैसे इतने बड़े समारोह में इस बदइंतज़ामी से पेस खासे निराश हैं उन्होंने बताया कि वह न्यूयॉर्क में टूनार्मेंट में खेल रहे थे जिसके बाद 8 बजे मैच खत्म कर उन्होंने रियो के लिए 10.45 पर फ्लाइट ली. टीम के लिए अपार्टमेंट में तीन रूम अलॉट हुए हैं, जिसमें से जीशान, दूसरा रोहन बोपन्ना और तीसरा टीम फिजियो के पास है. इसमें पेस का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में पेस को मिशन प्रमुख राकेश गुप्ता के कमरे में रुकना पड़ा.

उधर इंडियन नॉन प्लेइंग कैप्टन/कोच जीशान अली ने पेस के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि उन्होंने कभी भी खेल गांव में न रहने की बात नहीं कही थी. कोच जीशान ने साफ इंकार कर दिया है कि पेस ने बोपन्ना के साथ रुकने से इंकार कर दिया. कोच जीशान ने कहा कि ये बात सरासर बकवास है. कोच ने बताया कि हमने रियो ऑर्गनाइजर्स को पहले ही इस बात से अवगत कराया था कि पेस 4 अगस्त को रियो पहुंच रहे हैं. उल्लेखनीय है कि विश्व में 55वें नंबर के लिएंडर जब बोपन्ना के साथ पहले दौर के मैच के लिए रियो ओलिंपिक कोर्ट पर उतरने के साथ ही सात ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले दुनिया के पहले टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे

बता दें कि रियो में खेल गांव में सुविधाओं की कमी को लेकर इससे पहले भी मामले सामने आए हैं. जिसमें इंडियन हॉकी टीम से जुड़ी परेशानी की बात भी है. भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को कुर्सी और टेलीविजन की कमी से जूझना पड़ा था. कोच रोलेंट ने शिकायत की थी प्लेयर्स को दिए गए अपार्टमेंट्स पूरी तरह से तैयार नहीं थे. इस तरह की शिकायत भारत ही नहीं कई और दलों की तरफ से भी आने की खबरें हैं. .कीर्तिमान पुरुष पेस रचेंगे रियो ओलिम्पिक में इतिहास

बोपन्ना और मेरी जोड़ी रियो के लिए सर्वश्रेष्ठ : पेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -