रिओ ओलम्पिक : नरसिंह यादव डोपिंग में फंसे, हुए ओलम्पिक से बाहर
रिओ ओलम्पिक : नरसिंह यादव डोपिंग में फंसे, हुए ओलम्पिक से बाहर
Share:

रियो ओलिंपिक से ठीक पहले पहले भारतीय उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर दो ओलिंपिक पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार की जगह 74 किग्रा भार वर्ग में क्वालीफाई करने वाले फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव डोप टेस्ट में असफल हो गए हैं, इसी के साथ उनके अगले माह होने वाले रियो डि जेनेरियो ओलिंपिक में जाने की उम्मीदें भी धूमिल हो गई हैं.

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए), खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) सहित सभी अधिकारियों ने इस अति संवेदनशील मामले पर चुप्पी साध ली है। सूत्रों के मुताबिक पांच जुलाई को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने सोनीपत साई केंद्र में पहलवानों का डोप टेस्ट किया था.

पिछले सप्ताह आई रिपोर्ट में एक पहलवान असफल हो गया। तीन दिन पहले जब एक कुश्ती कोच ओलिंपिक के एक्रीडिएशन कार्ड लेने आईओए दफ्तर गए तो उन्हें बाकी पहलवानों के कार्ड दे दिए गए लेकिन नरसिंह का कार्ड नहीं दिया गया। उन्होंने कारण जानना चाहा तो नहीं बताया गया. सूत्रों के अनुसार इसी कारण सोमवार को जॉर्जिया जा रहे भारतीय पहलवानों के दल से भी उनका नाम हटा दिया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -